करतारपुर साहिब गलियारा आज से फिर खुल जाएगा
नई दिल्ली :- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने आज से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री इससे लाभान्वित होंगे।
शाह ने कहा कि यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति सरकार की श्रद्धा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि देश 19 नवम्बर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
गृहमंत्री ने कॉरिडोर को फिर से खोलने के बारे में विचार विमर्श के लिए अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से तीर्थयात्रा करते समय मौजूदा कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
इस कॉरिडोर को पिछले वर्ष मार्च में कोविड महामारी के कारण बंद कर दिया गया था।