कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा ने आज बेंगलूरू में अपने इस्‍तीफे की घोषणा की

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा ने आज बेंगलूरू में अपने इस्‍तीफे की घोषणा की। कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं। उन्‍होंने दो साल के कार्यकाल के उपलक्ष्‍य में आयोजित साधना समावेश में अपनी इस्‍तीफे की घोषणा की।

उन्‍होंने कहा कि वे दोपहर बाद राज्‍यपाल से मुलाकात कर  इस्‍तीफा सौंप देंगे। साधना समारोह के दौरान भावनात्‍मक रूप से भाषण देते हुए मुख्‍यमंत्री ने भाजपा सदस्‍य के रूप में अपनी यात्रा को याद किया जो दो से बढकर 118 हो गई जब वे मुख्‍यमंत्री बने।

यह चौथी बार है जब येदियुरप्‍पा ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि 75 वर्ष से ऊपर के लोगों को इस्‍तीफा दे देना चाहिए। इस  नियम को देखते हुए उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वे पूरी क्षमता के साथ पार्टी की सेवा करते रहेंगे और 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्‍ता में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।