झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री से 14 अगस्त को निदेशालय के रांची कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को 2022 के नवंबर महीने में समन दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने 18 नवंबर 2022 को अवैध खनन मामले के सिलसिले में मुख्यमंत्री सोरेन से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
इस बीच, निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और रांची की पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई व्यापारियों को गिरफ्तार किया था और प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें जेल भेज दिया था।