जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गिरफ्तार
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को पांच सौ 38 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनीलाड्रिंग मामले में कल रात गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें मुम्बई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में लम्बी पूछताछ के बाद मनीलाड्रिंग निवारण अधिनियम के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों के अनुसार गोयल को मुम्बई में शनिवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
बैंक की शिकायत पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो -सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि बैंक ने जेट एयर वेज को आठ सौ 48 दशमलव आठ छह करोड़ रुपये की क्रेडिट सीमा और ऋण स्वीकृत किया था जिसमें से पांच सौ 38 दशमलव दो छह करोड़ रुपये अब भी बकाया हैं। इस खाते को 29 जुलाई 2021 को फ्रॉड घोषित किया गया था।