जशपुर कलेक्टर ने 8 विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओं नोटिश जारी किया

जशपुर:– जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने आज 8 विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओं नोटिश जारी किया गया है। उन्होंने फरसाबहार,   मनोरा, पत्थलगांव, कुनकुरी, कांसाबेल, लोदाम, दुलदुला, बगीचा, के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोटिश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए जिले में 22 सितम्बर 2020 के रात्रि 12 बजे से आगामी 29 सितम्बर 2020 की रात्रि 12 बजे तक पूरे जिले में कंटनमेंट जोन घोषित की गई है।
नोटिस में कलेक्टर ने कहा है कि देखने में आया है कि एन्टिजन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग लक्ष्य के विरूद्ध बहुत कम टेस्ट किए जा रहे है और कैम्प भी नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 टेस्टिंग उपरांत रिकार्ड, आईसीएमआर, एप में दर्ज नहीं किया जा रहा है, जो आपके शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करते है, यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है। कलेक्टर ने कहा है कि उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए? उन्होंने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को 3 दिनों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समयावधि में जवाब संतोष जनक नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।