जेल ने बदली राउत की जुबान, विरोधियों में संजय ने देखी अच्छाई
जेल जाकर बदल गए संजय राउत के सुर, फडणवीस की तारीफ, मोदी-शाह से मिलने की चाहत
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि राउत को जमानत देने के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम संजय राउत को मिली जमानत का स्वागत करते हैं…।’
नई दिल्ली: शिवसेना सांसद संजय राउत पात्रा तीन महीने बाद जेल से रिहा हो गए। संजय राउत ने कहा, जिन लोगों ने ये साजिश रची थी, अगर उनको आनंद मिला होगा तो मैं इसमें उनका सहभागी हूं। मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है। मैं पूरी व्यवस्था को या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा।
संजय राउत 102 दिन बाद जेल से हुए रिहा
शिवसेना सांसद संजय राउत 102 दिन बाद जेल से बाहर आ गए। संजय राउत की वापसी पर उनके समर्थकों ने जगह जगह ‘टाइगर इज बैक’, ‘शिवसेना का बाघ आया’ जैसे पोस्टर भी लगाए गए। लेकिन हर मौके पर बीजेपी को घेरने वाले संजय राउत के सुर इस बार बदले हुए नजर आए। उन्होंने जहां उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करने की बात कही, तो दबे सुर फडणवीस सरकार की तारीफ भी की। राउत ने कहा कि वे जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी मिलने जाएंगे।
शिवसेना सांसद संजय राउत पात्रा तीन महीने बाद जेल से रिहा हो गए। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में इस साल जुलाई में गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद संजय राउत ने गुरुवार को अपने घर के बाहर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अपनी कलाई की ओर इशारा करते हुए संजय राउत ने कहा कि तीन महीने बाद ये घड़ी पहनी है। ये भी कलाई पर ठीक से नहीं आ रही है।