जाड़ामुड़ा और आस-पास के किसानों के आंदोलन समाप्त

 

नरसैयापल्ल्म धान ख़रीदी केंद्र में टोकन कटे किसानों ने बेचा धान

पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम जाड़ामुड़ा में उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर आस-पास के कुछ किसान विगत 06-07 दिनों से आंदोलनरत् थे तथा आंदोलित किसानों ने बसना-बिलाईगढ़ मार्ग को चक्काजाम कर रहे थे।

आज सुबह पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुणाल दुदावत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुपलेश कुमार पात्रे तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किसानों से चर्चा कर उन्हें समझाईश दी गई तथा मार्ग को खुलवाया गया।

किसानों ने माँग को लेके एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । जिस पर ज़रूरी कार्रवाई की ज़िला प्रशासन ने बात कही।

ज्ञात हो कि ग्राम जाड़ामुड़ा में उपार्जन केन्द्र को खोलने की मांग को लेकर जाड़ामुड़ा, बैतारी, जबलपुर, ताला और कुदारीदादर, झाड़मुड़ा और रजपालपुर के किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर रहें थे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि व्यवस्था के तहत् नरसैयापल्ल्म को धान खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि किसानों ने धान उपार्जन केन्द्र में धान बेचनें के लिए मंगलवार 08 दिसम्बर को 35 किसानों ने टोकन कटाए थे, उन्होंने आज अपने धान बिक्री किए।

इसी तरह बुधवार 09 दिसम्बर को 35 किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए टोकन कटाया गया है।