जे. पी. नड्डा ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित अमृत काल की ओर शीर्षक पुस्तक का विमोचन किया

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जे. पी. नड्डा ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित अमृत काल की ओर शीर्षक पुस्‍तक का विमोचन किया। समारोह में नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्षों में देश का स्‍वरूप बदल गया है और आज पूरी दुनिया इसकी प्रगति देख रही है।

2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यभार संभालने के समय से काफी बदलाव आया है। नड्डा ने कहा कि दृढ़ निर्णय वाली सरकार से राजनीतिक संस्‍कृति में व्यापक परिवर्तन हुआ है। पहले केवल वोट की राजनीति होती थी और अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।

नड्डा ने राहुल गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भी भारत नये रिकॉर्ड स्थापित करता है, कांग्रेस नेता को देश का गौरव हजम नहीं होता। वे सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, हिन्दू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं और दूसरी तरफ मुहब्बत की दुकान चलाने का दावा करते हैं। नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने नफरत का शॉपिंग मॉल खोल रखा है।