अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया 8 मार्च को
राजनांदगांव :- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्लान ऑफ एक्शन के अंन्तर्गत 2020-21 परिपालन में 8 मार्च 2021 को ”अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम रानीतराई में विधिक साक्षरता शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा द्वारा नारी शक्ति को नमन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज की नारी अपना दायित्व निभाने में पुरूषों से कम नहीं है। महिलाओं को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए तथा महिलाओं के हौसले को बुलंद करने और समाज में फैले असमानताओं को दूर करने के लिए प्रतिवर्ष महिला दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण मिश्रा ने कहा की नारी शक्ति हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक बिलकिस बेगम, आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू सरपंच राजेन्द्र कुमार साहू, प्राचार्य शासकीय दिग्विजय स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. बी.एन. मेश्राम, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र शासकीय दिग्विजय स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ.ए.के.मंडावी, समाज कार्य विभाग डॉ. विनय मानिकपुरी, पदस्थ मूक बाधिर शाला हेमंत तिवारी, जनपद सदस्य राजनांदगांव रोशनी योगेन्द्र वैष्णव, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग मनीषा पांडे, लोक गायक सुनील बंसोड़, लोक संगीत तरूण गढ़पायले एवं गणमान्य नागरिक, सभी प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।