भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव आज से गोवा के तालेगांव में शुरू होगा
नई दिल्ली: 53वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव आज गोवा में तालेगांव के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। इस दौरान उन्नासी देशों की दो सौ अस्सी फिल्में दिखाई जाएंगी।
भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में को ‘इंडियन पैनोरमा’ में दिखायी जाएंगी जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी।
महोत्सव में स्पेन के फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेत्री आशा पारेख पर विशेष खंड और मणिपुरी सिनेमा के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मणिपुर पैकेज की स्क्रीनिंग की जाएगी।
आयोजन स्थल पर दिव्यांगजनों के लिए फिल्म स्क्रीनिंग और अन्य सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रिचर्ड एटनबरो की ऑस्कर विजेता फिल्म गांधी और अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित द स्टोरीटेलर जैसी फिल्में ‘दिव्यांगजन’ वर्ग में प्रदर्शित की जाएंगी।