भारत की यूपीआई और सिंगापुर की पे नाऊ प्रणाली के बीच समन्‍वय का आज शुभारंभ होगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सिंगापुर के समकक्ष ली सियन लूंग, आज वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस- यूपीआई और सिंगापुर की पे नाऊ प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा के शुभारंभ के साक्षी बनेंगे। इससे दोनों देशों के बीच भुगतान आसान हो जाएगा। इसका शुभारंभ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्‍व में भारत के सर्वश्रेष्‍ठ डिजिटल भुगतान अवसंरचना ने वैश्‍वीकरण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को सुनिश्‍चित किया है कि यूपीआई का लाभ भारत के साथ ही अन्‍य दूसरे देशों को भी मिलना चाहिए।