आई एन एस त्रिकंद 40 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर मुंबई पहुंचा
मुम्बई :- भारतीय नौसेना के ऑपरेशन सुमद्र सेतु – द्वितीय के तहत आई एन एस त्रिकंद चालीस मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर आज सवेरे मुंबई पहुंचा।
आई एन एस त्रिकंद को फ्रांस के अभियान ऑक्सीजन सॉलिडैरिटी ब्रिज के तहत कतर के हमाद बंदरगाह से तरल मेडिकल ऑक्सीजन क्रायोजनिक कन्टेनर लाने के लिए तैनात किया गया है। अगले दो महीनों में छह सौ मीट्रिक टन और तरल मेडिकल ऑक्सीजन भारत लायी जानी है।
कैप्टन हरीश बहुगुणा ने मुंबई में कोविड से निपटने के प्रयासों में योगदान के लिए भारतीय नौसेना की पहल के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
विदेशी सहायता के तहत कल डेनमार्क से चालीस वेंटिलेटर मुंबई हवाई अड्डे पहुंचे। इन्हें महाराष्ट्र में वितरित किया जाएगा।