पेरू में भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकार्ड बनाया
पेरू की राजधानी लीमा में आईएसएसएफ जूनियर विश्व निशानेबाजी चैम्पियपशिप में भारत के युवा निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है।
तोमर ने फाइनल में जूनियर विश्व रिकार्ड तोडते हुए 463 दशमलव चार अंक जुटाए। फ्रांस के लुकास क्राइज्स ने 456 दशमलव पांच अंक के साथ रजत पदक जीता।