तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक बल के एयर कुशन व्हीकल हैंगर का उद्घाटन

तमिलनाडु में रामेश्वरम के पास मंडपम में पुलिस महानिदेशक डॉ. सी.सिलेंद्र बाबू ने भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक कृष्णसामी नटराजन की उपस्थिति में भारतीय तटरक्षक बल के एयर कुशन व्हीकल हैंगर का उद्घाटन किया।

एसीवी हैंगर में एक रैंप है जो जमीन पर 15 मीटर और समुद्र के अंदर साढे सात मीटर तक है जिसे एसीवी की सुरक्षित लॉन्चिंग रिकवरी के लिए बनाया गया है।

यह हैंगर एसीवी की सुरक्षित बर्थिंग और उसका रखरखाव कर सकता है और उसकी वहीं पर मरम्‍मत की जा सकती है।