अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए तैनात भारतीय वायुसेना के विमान अपने मूल अड्डों पर लौट आए
नई दिल्ली :- अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तैनात भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-17 ग्लोब मास्टर्स और सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस अपने मूल अड्डों पर लौट आए हैं।
इन विमानों ने काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद वहां से भारतीयों की वापसी के लिए उड़ान भरी थी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अफगानिस्तान में रह रहे सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।