कोलंबो में एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में आज भारत का सामना श्रीलंका से होगा

नई दिल्ली : एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में आज कोलंबो में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद तीन बजे से होगा।

एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम न केवल एक दिवसीय क्रिकेट प्रारूप में नम्‍बर एक स्‍थान पर पहुंच जायेगी बल्कि क्रिकेट के सभी प्रारूप में वह नम्‍बर एक हो जायेगी। इस उपलब्धि से अगले महीने विश्‍व कप क्रिकेट शुरू होने से पहले भारत का मनोबल काफी बढ जायेगा।

दूसरी तरफ दासुन शनाका के नेतृत्‍व में श्रीलंका एशिया कप की मौजूदा चैम्पियन है और उसे इस मुकाबले में अपनी जनता का समर्थन मिलेगा।

भारतीय दल में घायल अक्षर पटेल के स्‍थान पर वाशिंगटन सुन्‍दर को बुलाया गया है। सुपर फोर के अंतिम मैच में शुक्रवार को बांग्‍लादेश के साथ खेलते समय अक्षर पटेल घायल हो गये थे। उधर श्रीलंका को उस समय बडा झटका लगा जब उनके स्‍टार स्पिनर महेश तीक्ष्‍णा चोट लगने के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर हो गये। उनके स्‍थान पर आलराउण्‍डर सहान अरछिगे को बुलाया गया है।