ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में आज अबूधाबी में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से
ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में आज अबूधाबी में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। आज ही दुबई में न्यूजीलैंड का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। यह मैच दोपहर साढे तीन बजे शुरू होगा।
कल पाकिस्तान, नामिबिया को 45 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दो विकेट पर 189 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 और बाबर आजम ने 70 रन बनाए। जबाव में नामिबिया की टीम पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी।
एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांगलादेश पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। विजेता टीम ने 85 रन का लक्ष्य 39 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। बांगलादेश की टीम 19वें ओवर में 84 रन पर आउट हो गई थी।