भारत को रिकॉर्ड छठे कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारी बहुमत से फिर चुना गया

भारत को रिकॉर्ड छठे कार्यकाल के लिये संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए भारी बहुमत से चुना गया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र में स्‍थायी भारतीय मिशन ने कहा कि भारत मानवाधिकारों के संरक्षण और संर्वद्धन के लिए परिषद के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मिशन ने भारत में विश्‍वास व्‍यक्‍त करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र के अन्‍य सदस्‍य देशों का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि वह सम्‍मान, संवाद और सहयोग के माध्‍यम से मानवाधिकार संर्वद्धन और संरक्षण के लिये काम करता रहेगा। मिशन ने परिषद के लिए चुने गये अन्‍य सदस्‍य देशों को बधाई दी।