भारत, अबू धाबी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी परिसर की स्थापना करेगा
नई दिल्ली : भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। शिक्षा क्षेत्र में हुए समझौते के अन्तर्गत संयुक्त अरब अमीरात में आई.आई.टी. दिल्ली का परिसर खोला जाएगा।
शिक्षा क्षेत्र में हुए समझौते में संयुक्त अरब अमीरात में आई.आई.टी. दिल्ली का परिसर खोलने के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय, अबू धाबी के शिक्षा और ज्ञान विभाग तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के बीच सहमति बनी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समझौते को दोनो देशों के बीच शिक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।