भारत-अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक दिल्ली में होगा
नई दिल्ली :- अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस मेले की थीम आत्मनिर्भर भारत- नए भारत का सपना है।
इस वर्ष मेले में बिहार ‘सहयोगी राज्य’ होगा जबकि उत्तर प्रदेश और झारखंड फोकस राज्य होंगे। उत्पादों और सेवाओं की एक बड़ी श्रृंखला के प्रदर्शन के साथ इस मेले में देश-विदेश से दो हजार से अधिक भागीदारों के आने की उम्मीद है।
23 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश तथा केन्द्रीय मंत्रालय, कमोडिटी बोर्ड, सार्वजनिक उपक्रम तथा सरकारी विभाग इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।
अभी तक अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, चीन, घाना, किर्गिजस्तान, ट्यूनीशिया, तुर्की, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमारात ने इस मेले में भाग लेने की पुष्टि की है।