चीन के साथ सीमा पर तनाव कम करने के दौरान भारत ने अपने किसी क्षेत्र को छोड़ा नहीं है : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि चीन के साथ सीमा पर तनाव कम करने के दौरान भारत ने अपने किसी क्षेत्र को छोड़ा नहीं है। लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाए जाने से संबंधित प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पूरी सतर्कता बनाए रखी है और यथास्थिति के हर एकतरफा प्रयास को रोका है।
उन्होंने कहा कि समझौते के बाद आपसी सहमति से सैनिकों की फिर से तैनाती पर कोई संशय नहीं किया जाना चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पेंगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी किनारों पर तनाव को सफलतापूर्वक कम करने के प्रयास को दोनों पक्षों ने विवाद के सभी स्थानों के बाकी मसलों को हल करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहला कदम बताया है।
दोनों पक्ष विवाद को हल करने के लिए आपसी सहमति से काम करने पर सहमत हुए हैं।