दुबई में एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

नई दिल्ली: एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत, हांगकांग को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इसके साथ ही कल दुबई में आयोजित महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत ने पहली बार एक पदक सुनिश्चित कर लिया है।

हांगकांग के खिलाफ टाई के पहले 2 मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की। ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी और महिला एकल में पी वी सिंधु ने स्कोर बराबर करने के लिए 2 मैच जीते।

निर्णायक मुकाबले में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने महिला युगल में त्स याउ एनजी और विंग युंग एनजी को 21-13, 21-12 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा।