भारत में 80 करोड से अधिक कोविड टीके लगाने का आंकडा पार

भारत ने कोविड महामारी से लडाई में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 80 करोड से अधिक कोविड टीके लगाने का आंकडा पार कर लिया है।

देश में अब तक 80 करोड 33 लाख 75 हजार टीके लगाए जा चुके हैं। कल 77 लाख 25 हजार से ज्‍यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि पर देश को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे तेज और सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश में सबको टीके लगाने का नया चरण इस वर्ष 21 जून को शुरू किया गया था।

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत सरकार राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। भारत में स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव छह पांच प्रतिशत पहुंच गई है।