भारत ने पहले एक दिवसीय मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा 3 मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त बना ली

कोलम्बो में पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त बना ली है। भारत ने 80 गेंद शेष रहते 263 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने नावाद 66 रन बनाए। अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ईशान किशन ने 42 गेंद में 59 रन की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। चमिका करुणारत्ने ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत के लिए दीपक चहर, युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरा मैच कल खेला जाएगा।