भारत ने पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 38 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक शून्य की बढ़त बना ली

भारत ने पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 38 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक शून्य की बढ़त बना ली है। कोलंबो में कल 165 रन के जवाब में मेजबान श्रीलंका की टीम 19वें ओवर में 126 रन पर सिमट गई। चरिथ असालंका ने 44 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार और दीपक चहर ने दो विकेट लिए। इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंद में अर्धशतक लगाया। कप्तान शिखर धवन ने 46 रन की तेज पारी खेली।
श्रृंखला का दूसरा मैच कल कोलंबो में ही खेला जाएगा।