भारत और अमरीका ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए हर साल 100 अरब डॉलर जुटाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की
भारत और अमरीका ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की मदद से सालाना 100 अरब डॉलर जुटाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन और अमरीकी वित्तमंत्री जेनेट येलेन की अध्यक्षता में कल भारत-अमरीका आर्थिक और वित्तीय साझेदारी की बैठक में जलवायु संकट पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई।
बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि बैठक का पहला सत्र जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने पर केन्द्रित रहा।
भारत-अमेरिका आर्थिक और वित्तीय साझेदारी को वर्ष 2010 में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।