आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से जुड़ी लगभग सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से जुड़ी लगभग सैकड़ों करोड़ रुपये की विभिन्न संपत्तियों को महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

बेनामी अधिनियम के तहत आयकर विभाग इन सम्‍पत्तियों को जब्‍त किया है।आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुर्क की गई संपत्तियों में एक सहकारी चीनी कारखाना और नरीमन प्वाइंट पर एक टावर शामिल है।

विभाग ने पिछले महीने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान करीब 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय मिलने के बाद यह कार्रवाई की है। पिछले महीने आईटी विभाग ने पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापे मारे थे।