भारतीय नौसेना को मजबूती देने मुम्बई की मजगांव गोदी से स्कॉर्पियोन श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर का जलावतरण
मुम्बई:- भारतीय नौसेना की ताकत को और मजबूती देते हुए आज मुम्बई की मजगांव गोदी से स्कॉर्पियोन श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर का 12 नवम्बर को जलावरतरण किया गया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपदनाइक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पनडुब्बी को समुद्र में उतारा।
इस अवसर पर पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल आर बी पंडित ने कहा कि यह पनडुब्बी एक साल में पूरी तरह से कार्य करने लगेगी। उन्होंने कहा कि नौसेना में कलवारी श्रेणी की दो पनडुब्बियां पहले ही कार्यकर रही हैं।
वागीर भारत में बनायी जा रही कलवारी श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से एक है। इसका डिजाइन फ्रांसीसी कम्पनी डीसीएनएस ने किया है जो भारतीय नौसेना की प्रोजेक्ट -75 के लिए इनका निर्माण कर रही है।
आइएनएस कलवारी स्कॉर्पियन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से एक है जिसका जलावतरण 2017 में किया गया। इसके बाद खंडेरी, करंज और वेला पनडुब्बियों को भी नौसेना के बेडे में शामिल किया गया। ये पनडुब्बियां समुद्री सतह और पानी के भीतर कार्रवाई करने के साथ- साथ खुफिया जानकारियां इक्ट्ठा करने, बारूदी सुरंग बिछाने और टोह लेने जैसे कार्य करने में सक्षम है।