भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन समारोह अगले महीने की 16 तारीख को गोवा में होगा– प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली :- सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन समारोह अगले महीने की 16 तारीख को गोवा में होगा। उन्होंने सी.आई.आई. के बिग पिक्चर शिखर सम्मेलन 2020 के उद्घाटन भाषण में कहा कि यह समारोह अलग-अलग तरीकों से होगा। उद्घाटन और समापन समारोह वास्तविक रूप से जबकि महोत्सव के बाकी कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर प्रसार भारतीय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पटी ने उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में प्रसारण में नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए लोक प्रसारक तथा निजी प्रसारकों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
वेम्पटी ने कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत बनाने और भारत को दुनिया का नेतृत्व करने वाले देश के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य को हासिल किया जा सकेगा। शिखर सम्मेलन का इस वर्ष का विषय है- अधिक बड़ी, रचनात्मकता, प्रौद्योगिकी तथा नवाचार- उपभोक्ता अनुभव को नया आकार देना।
सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा कि ऑन लाइन और ऑफ लाइन सामग्री को अलग-अलग नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब ऑन लाइन भारतीय खेलों पर जोर दिया जा रहा है। खरे ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन जगत में भारत की सॉफ्ट पावर के प्रदर्शन की भरपूर क्षमता है।
सम्मेलन में अगले दो दिन के दौरान वैश्विक प्रवृत्तियों तथा अवसरों, राजस्व को कम करने वाले मैक्रो आर्थिक उतार-चढ़ाव, घरेलू उपभोक्ता वरीयताओं को समझने और वैश्विक श्रोताओं के लिए स्थानीय अवसरों पर अधिक ध्यान दिये जाने पर चर्चा की जायेगी।