महिला क्रिकेट में भारत ने इंग्‍लैंड को 8 रन से हराकर ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रृंखला एक-एक से बराबर कर ली

महिला क्रिकेट में भारत ने कल होव में रोमांचक मैच में मेजबान इंग्‍लैंड को आठ रन से हराकर ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रृंखला एक-एक से बराबर कर ली। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाये।

शेफाली वर्मा ने 38 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर 31, स्‍मृति मंधाना 20 और दीप्‍ती शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में इंग्‍लैंड निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाई। इंग्‍लैंड की ओर से टेमी ब्‍यूमोंट  ने 59 और हीथर नाइट ने 30 रन बनाये।

भारत के लिए पूनम यादव ने दो विकेट लिये जबकि अरूंधति और दीप्‍ती शर्मा को एक-एक विकेट मिला। इंग्‍लैंड की चार खिलाड़ी रन आउट हुईं। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।

शुक्रवार को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में मेजबान टीम ने नॉर्थम्‍पटन में वर्षा बाधित मैच में भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से हरा दिया था। तीसरा और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच इस महीने की 14 तारीख को चैम्‍सफॉर्ड में खेला जाएगा।