छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में संक्षिप्त संशोधन आज से शुरू होगा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर मतदाता सूची में संक्षिप्त संशोधन आज से शुरू किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि इसकी शुरुआत एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन से होगी। इसके लिए दावे और आपत्तियां 2 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। यह प्रक्रिया नए मतदाता पंजीकरण और नामावली में सुधार करने का अवसर प्रदान करती है।

नामावलियों को बिना किसी खामी के अद्यतन करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज राजधानी रायपुर और अन्य जिला मुख्यालयों में वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है।