उत्‍तराखंड में कोविड को देखते हुए विशेष रूप से पर्यटन और धार्मिक स्‍थलों पर उचित व्‍यवहार सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं

कोविड अनुकूल व्‍यवहार के उल्‍लंघन पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की चिंता को देखते हुए उत्‍तराखंड में सख्‍ती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने राज्‍य के मसूरी, नैनीताल और हरिद्वार जिलों जैसे पर्यटन और धार्मिक स्‍थलों में यह सुनिश्चित करने के लिए सख्‍त कदम उठाए हैं कि सभी लोग कोविड अनुकूल व्‍यवहार का पालन करें।

कैम्‍पटी फॉल पर्यटन स्‍थल में टेहरी गढ़वाल जिला प्रशासन ने सुरक्षित दूरी बनाए रखने का नियम सख्‍ती से लागू किया है। जिला प्रशासन के अनुसार झरने के नीचे ताल में एक बार में 50 से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं है।

पुलिसकर्मी ताल के प्रवेश और निकास द्वार पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। मसूरी में आरटीपीसी नेगिटिव रिपोर्ट के बिना पर्यटकों को माल रोड पर जाने की अनुमति नहीं है। होटल मालिकों से भी कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है।

नैनीताल में पुलिस अधिकारियों ने  शहरभर में चौकियां स्‍थापित की हैं ताकि कोविड नियमों का पूरी तरह पालन कराया जा सके।