उत्तराखंड में पात्र आबादी को लक्ष्य से तीन महीने पहले कोविड-रोधी टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है
उत्तराखंड में सभी पात्र आबादी को निर्धारित लक्ष्य से तीन महीने पहले कोविड-रोधी टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य के 74 लाख लोगों को टीके की पहली डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि 34 लाख 68 हजार लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। धामी ने टीकाकरण से जुड़े सभी सरकारी, प्राइवेट और स्वैच्छिक संगठनों का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने अगस्त के बाद से राज्य में कोविड-रोधी टीकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया।