तमिलनाडु में आज सुबह मदुरै में एक निजी पार्टी में रेलवे कोच में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई
नई दिल्ली : तमिलनाडु में, आज सुबह मदुरै यार्ड में एक रेलवे कोच में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। इस कोच में कुल 65 यात्री सवार थे।
सुबह सवा पांच बजे यह घटना उस समय हुई जब यह रेलगाड़ी रामेश्वरम से लखनऊ वापस लौट रही थी। इस कोच में उस समय आग लग गई जब यात्रियों ने चाय और नाश्ता बनाने के लिए अवैध रसोई गैस सिलेंडर का अनाधिकृत रूप से इस्तेमाल किया।
अधिकारियों ने कहा कि किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि आग लगने वाले कोच को अलग कर आगे की यात्रा के लिए मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर खडा कर दिया गया।
सात घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के निकट परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की गई है। दुर्घटना की व्यापक जांच के भी आदेश दिए गए हैं।