भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अध्ययन में कोवैक्सीन डेल्टा, डेल्टा प्लस और बी. 1.617.3 वेरिएंट में प्रभावी पाई गई
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद-आई.सी.एम.आर के अध्ययन के अनुसार कोविड रोधी टीका, को-वैक्सीन डेल्टा, डेल्टा प्लस और बी-1 617.3 वेरियंट से निपटने में काफी कारगर सिद्ध हुआ है और कोवैक्सीन टीका डेल्टा, डेल्टा AY.1 और B.1.617.3 वेरियंट्स को बेअसर करने में सक्षम है। तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण के अनुसार कोवैक्सीन 65 दशमलव पांच प्रतिशत तक सुरक्षित है।