प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन के संबंध में जरूरी निर्देश

गरियाबंद 16 अक्टूबर 2020/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में उप संचालक कृषि श्री एफ.आर कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन कृषकों द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया है एवं जिन कृषकों का त्रुटी पूर्ण विवरण (अस्वीकृत आधार नम्बर, असामान्य/गलत आधार नम्बर, किसान जिनका आधार नम्बर नही है, बैंक खाता में त्रुटी है) या जिन पंजीकृत कृषकों को आज पर्यन्त तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे कृषक अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ-साथ विकासखण्ड गरियाबंद के कृषक गरियाबंद, मालगाँव एवं कोकडी, विकासखण्ड छुरा के कृषक छुरा, पाण्डुका एवं मुडागाँव, विकासखण्ड फिंगेश्वर के कृषक फिंगेश्वर, रावड़, राजिम एवं श्यामनगर, विकासखण्ड मैनपुर के कृषक, मैनपुर तथा विकासखण्ड देवभोग के कृषक देवभोग एवं झाखरपारा  च्वाईस सेंटरों के माध्यम से भी आवश्यक दस्तावेज ( नक्सा, खसरा, बी-1. आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति एवं दो फोटोग्राफ्स) प्रस्तुत कर आनलाईन पंजीयन करा सकते है ताकि सभी कृषको को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके।