गांवो में घरो से कचरा इकठ्ठा करने वाले महिला समूहों को प्रोत्साहन राशि तत्काल जारी करे–हर्षा लोकमनी चंद्राकर

दुर्ग :- भाजपा नेत्री सदस्य जिला पंचायत दुर्ग हर्षा चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पूरा देश स्वच्छ हो, इस उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गांवो में महिला समूहों द्वारा घरो से रिक्सा के माध्यम से कचरा इकट्ठा करने का कार्य सप्ताह में एक दिन किया जा रहा है। पूरे दुर्ग जिले में इन स्वच्छता ग्राही महिला समूहों को लगभग आठ महीने से प्रोत्साहन राशि नही मिला है जिसके चलते कई गांवों में यह कार्य बंद होने की कगार पर है।

उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले के लगभग 117 पंचायतों में स्थानीय महिला समूहों द्वारा शासन के गाइड लाइन के तहत प्रत्येक घरो से कचरा इकट्ठा करने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कचरे को गाँव मे बने कचरा घर मे ले जाकर खाद बनाने का कार्य किया जाना है परंतु अब तक उक्त कचरा घर में खाद बनाने का कार्य शुरू ही नही हो पाया है।

अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया गया कि पूरे जिले में 117 पंचायतों में यह कार्य किया जा रहा है और सभी पंचायतों को लगभग 24000/पंचायत राशि भेजा गया है परंतु ग्राम पंचायतों में कही सरपंच सचिव के मतभेद के चलते, तो कंही सरपंचों और महिला समूहों में मतभेद की वजह से, तो कही कही सरपंचों द्वारा उक्त राशि का किसी अन्य मद में खर्च कर देने की वजह से इन स्वच्छता ग्राही महिला समूहों को पिछले आठ महीने से प्रोत्साहन राशि नही मिल पा रहा है। जिससे इनकी घर परिवार चलाने में इनको कठिनाई हो रही है इसलिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कहा गया है कि ग्राम पंचायतों को कड़ाई से आदेश कर उक्त महिला समूहों को तत्काल प्रोत्साहन राशि दिलाये। ताकि गांवो में चल रहे यह अभियान सुचारू रूप से चल सके और गांव स्वच्छ रहे।