आई.टी.आई. कुरूद में मेहमान प्रवक्ता के लिए 10 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित
धमतरी – 20 अक्टूबर 2020:- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद में प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रशिक्षण कार्य पूरा कराने के लिए स्वीकृत पद के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आगामी 10 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
संस्था के प्राचार्य से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी आई.टी.आई. कुरूद में उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन का प्रारूप संस्था से अथवा जिले के वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में पूर्ण विवरण का अवलोकन संस्था के सूचना पटल पर किया जा सकता है।