आवासन और शहरी मामलों के मंत्री ने नई दिल्ली में सफाई मित्रों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सम्मानित किया
नई दिल्ली :- आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल नई दिल्ली में कनाटप्लेस में सफाई मित्रों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पुरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को सर्वाधिक महत्व दिया और वर्ष 1916 में नागरिकों से व्यक्तिगत स्वच्छता और आसपास की सफाई करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता के विचारों को ठोस आकार दिया और सात वर्ष पहले स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान बहुत सफल हुआ। इसमें न केवल बुनियादी ढा़ंचा बनाया गया और सुविधायें विकसित की गई बल्कि लोगों में जागरूकता आई और यह जन आंदोलन बन गया।
पुरी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सफाई मित्रों और संबंधित कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया है।
उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में विभिन्न शहरी निकायों में तकरीबन 15 लाख सफाई मित्रों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद थे।