गृह मंत्री 30 अक्टूबर को कोटनी, मोहलई और मतवारी गांव का दौरा करेंगे
रायपुर, 29 अक्टूबर 2020/ गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 30 अक्टूबर शुक्रवार को दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वे सवेरे 11 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे ग्राम कोटनी, 12.30 बजे ग्राम मोहलई, 2 बजे ग्राम मतवारी और शाम 4 बजे होटल रोमन पार्क शिवनाथ नदी के पास दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वे शाम 5 बजे दुर्ग से प्रस्थान कर रायपुर वापस आएंगे।