गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दौरा कार्यक्रम
गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू आज 6 दिसम्बर रविवार को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे।
वे सबेरे 11.30 बजे रायपुर से कार से भिलाई जिला दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.30 बजे सेक्टर-5 बालाजी मंदिर के पीछे साहू समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
साहू अपरान्ह 3 बजे रिसाली में स्थानीय कार्यक्रम तथा 4 बजे रूआबांधा बस्ती और 4.30 बजे प्रगति नगर में भूमिपूजन कार्यक्रम सहित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे रात्रि 8 बजे सुपेला भिलाई से प्रस्थान कर रायपुर लौटेंगे।