दिल्ली से लेह के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम-एचआरटीसी ने अपनी बस सेवा आज से शुरू की

नई दिल्ली : देश के सबसे लंबे सड़क मार्ग दिल्ली से लेह के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम-एचआरटीसी ने अपनी बस आज से शुरू कर दी। आठ माह बाद इस रूट पर दोबारा एचआरटीसी की बस नजर आई है। इस मार्ग की लम्‍बाई 1026 किलोमीटर है।

यह बस केलांग डिपो से सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई है। दिल्ली से लेह का किराया 1740 रुपये है। अब लेह जाने वाले पर्यटकों को आसानी होगी। इस बार खराब मौसम के चलते बस सेवा देरी से आरंभ हुई है। पिछले साल 15 मई को यह बस सेवा शुरू हुई थी।

केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष बर्फबारी की वजह से 15 सितंबर से इस रूट पर बस बंद कर दी गई थी।