राज्य योजना आयोग में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक 17 नवम्बर को

छत्तीसगढ़ में सतत् विकास लक्ष्यों की क्रियान्वयन की होगी समीक्षा

रायपुर दिनांक 16 नवम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता एवं नीति आयोग नई दिल्ली की एडवाइजर कमेटी की उपस्थिति में 17 नवम्बर 2020 को सवेरे 10.30 बजे नवा रायपुर स्थित आयोग कार्यालय सभाकक्ष में उच्चस्तरीय बैठक होगी।

जिसमें छत्तीसगढ़ में सतत् विकास लक्ष्यों की क्रियान्वयन की समीक्षा और लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनिति पर चर्चा की जाएगी।

बैठक के द्वितिय सत्र में राज्य के सभी जिले के कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, आयोग के सदस्य एवं सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आर.पी.मंडल एवं सभी विभागों भारसाधक सचिव शामिल होंगे।