असम में हेमंत बिस्व सरमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता हिमंत बिस्‍वा सरमा को आज असम के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। उनके साथ 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के दस और असम गण परिषद के दो तथा यू पी पी एल की ओर से एक मंत्री शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष रंजीत कुमार दास, असम गण परिषद के अतुल बोरा, कार्यकारी अध्‍यक्ष केशव महंता, वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं चन्‍द्रमोहन पटवारी, परिमल शुक्‍लबैदय और पीयूष हजारिका को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

मंत्रिमंडल में कुछ नये चेहरे शामिल किये गये हैं। इनमें भाजपा विधायक बिमल बोरा, अशोक सिंघल और रानुज पेगु शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा, केन्‍द्रीय मंत्री जितेन्‍द्र सिंह, पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के कई मुख्‍यमंत्री और पूर्व मुख्‍यमंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे।

सरमा जालुकबाडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। वे 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। भाजपा में आने से पहले उन्‍होंने तरूण गोगोई के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार में कई महत्‍वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला।

मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हिमन्‍ता बिस्‍व सरमा ने राज्‍य के उग्रवादी गुटों से हिंसा छोडने की अपील की है। सरमा ने उल्‍फा नेता परेश बरूआ से मुख्‍यधारा में लौट आने का अनुरोध किया है।

उन्‍होंने कहा कि नवनिर्वाचित सरकार की पहली मंत्रिमण्‍डलीय बैठक कल होगी। सरमा ने कहा कि उनकी सरकार चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए आवश्‍यक कदम उठाएगी।