गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्‍तीफा दिया

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने आज राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्‍हें अपना त्‍याग पत्र सौंपा। बाद में रूपाणी ने गुजरात के लोगों की सेवा का अवसर दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और पार्टी हाई कमान को धन्‍यवाद दिया।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में गुजरात में विकास प्रक्रिया अधिक ऊर्जा के साथ जारी रहेगी। रूपाणी ने कहा कि पार्टी हाई कमान उन्‍हें जो भी जिम्‍मेदारी देगा, वे उसे स्‍वीकार करने के लिए तैयार है।

रूपाणी का इस्‍तीफा विधानसभा चुनाव से पहले, नेतृत्‍व परिवर्तन का स्‍पष्‍ट संकेत है। राज्‍य में अगले वर्ष दिसम्‍बर से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार नये मुख्‍यमंत्री के बारे में आज ही फैसला लिया जा सकता है।