राज्यपाल को ग्राम पंचायत उदनपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने दी समस्याओं की जानकारी

https://www.facebook.com/groups/816822435826891/?ref=share

रायपुर :- राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में विभिन्न मांगों को लेकर कांकेर जिले के ग्राम पंचायत उदनपुर की सरपंच पुनारो बघेल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की।

राज्यपाल को प्रतिनिधिमण्डल ने कोयलीबेड़ा विकासखण्ड मुख्यालय तथा अन्य समस्याओं की जानकारी दी।

राज्यपाल ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि आप लोग इस संबंध में ग्राम सभा बुलाएं और प्रस्ताव पारित कर आवेदन शासन को दीजिए और उसकी एक प्रति मुझे दीजिए। आपकी समस्याओं का यथासंभव समाधान होगा।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि कोयलीबेड़ा विकासखण्ड मुख्यालय का लिंक कार्यालय पखांजूर में लग रहा है, जिससे कई बार शासकीय कार्यों के लिए आने-जाने में परेशानी होती है। इस सबंध में कई बार निवेदन किया गया है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को पंचायत के अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।

प्रतिनिधिमण्डल में ग्राम पंचायत उदनपुर, जिला-कांकेर के संरपंच पुनारो बघेल, पीलूउ उसेण्डी, रीना बघेल, बसंत ध्रुव, मंगतु राम पद्दा, मनीराम पद्दा, दिलीप बघेल, रामू सलाम शामिल थे।