सरकार चार्टड प्लेन से आने वाले विदेशी लोगों को 15 अक्टूबर से पर्यटक वीजा देगी
नई दिल्ली :- गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15 नवम्बर से वे विदेशी पर्यटक आ सकते हैं जो चार्टड विमान या किसी अन्य विमान से भारत आना चाहते हैं।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड दिशा-निर्देश विदेशी पर्यटकों, एजेंटों और सभी रूकने वाले सभी स्थानों पर लागू होगा।
कोविड महामारी के कारण विदेशियों को दिए सभी वीजा पिछले साल निरस्त कर दिए गए थे। कोविड रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उडानों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे।
इस संबंध में कई देशों की सरकारों और पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों द्वारा भारत आने के लिए पर्यटकों को वीजा देने का अनुरोध किया गया था। कई पहलुओं पर विचार करने के बाद केंद सरकार ने विदेशियों के लिए नए वीजा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।