सरकार ने देश में कोविड टीकाकरण के लिए 83 करोड सिरिंज की खरीद के आदेश दिए
नई दिल्ली :- सरकार ने देश में कोविड-19 के टीकाकरण और व्यापक प्रतिरक्षण कार्यक्रम के लिए 83 करोड़ सिरिंज की उपलब्धता के आदेश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 35 करोड़ अतिरिक्त सिरिंजों के लिए भी निविदायें आमंत्रित की गई हैं। सरकार ने कोरोना की वैक्सीन के लिए 30 करोड़ लोगों की प्राथमिकता सूची तैयार की है जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, अग्रणी कार्यकर्ता और सफाईकर्मी शामिल हैं।
इससे पहले, कोविड-19 वैक्सीन संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने तीन प्रकार के लोगों को प्राथमिकतापूर्वक वैक्सीन दिए जाने की सिफारिश की थी जिनमें लगभग एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी, लगभग 2 करोड़ अग्रणी कार्यकर्ता शामिल हैं। समूह ने लगभग 27 करोड़ लोगों को उम्र के आधार पर प्राथमिकता देने की सिफारिश की है।
कोरोना की वैक्सीन को एक निश्चित तापमान पर रखना जरुरी होता है, इसलिए वैक्सीन के भंडारण के लिए देश के लगभग 28 हज़ार 947 कोल्डचेन प्वाइंट्स का उपयोग किया जाएगा।