सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए रियायती दरों पर ‘भारत चावल’ का शुभारम्‍भ किया

नई दिल्ली : केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोलय ने नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर भारत चावल ब्रैंड का शुभारंभ किया। इस उद्देश्‍य लोगों को रियायती दरों पर चावल उपलब्‍ध कराना है।

चावल 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम पैक में उपलब्‍ध होंगे।

गोयल ने बताया कि सरकार किफायती दामों पर राशन उपलब्‍ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍य योजना के अंतर्गत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। सरकार ने इस योजना को और 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया हैं।

गोयल ने कहा कि इस योजना के जरिए गरीब परिवारों की हर महीने 1 हजार 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रयास से न केवल किसानों के जीवन में बदलाव आएगा बल्कि उन्‍हें सुरक्षा भी मिलेगी।

गोयल ने कहा कि किसानों और उपभोक्‍ताओं को राहत देने के लिए मूल्य सब्सिडी कोष के अंतर्गत 27 हजार करोड़ रुपये का उपयोग किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान गोयल ने चावल वाले वाहनों को रवाना भी किया। भारत खाद्य निगम-एफसीआई पहले चरण में राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ-नैफेड तथा राष्‍ट्रीय सहकारी उपभोक्‍त संघ के साथ-साथ केन्‍द्रीय भंडार को 5 लाख मीट्रिक टन चावल उपलब्‍ध कराएगा।

यह एजेंसियां इस चावल के 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पैकेट बनाकर अपनी दुकानों से भारत चावल ब्रैंड के नाम से बेचेंगी। यह चावल ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म पर भी बेचा जाएगा।