सरकार ने प्रवेश परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए लोकसभा में सार्वजनिक परीक्षा- अनुचित साधनों की रोकथाम विधेयक, 2024 पेश किया

नई दिल्ली : लोकसभा में सरकार ने आज लोक परीक्षा -अनुचित तरीकों की रोकथाम- विधेयक 2024 पेश किया। इसका उद्देश्‍य लोक परीक्षाओं में अनुचित तरीकों के उपयोग को रोकना है। कार्मिक राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने यह विधेयक पेश किया। इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर स्‍थानीय निकाय कानून संशोधन विधेयक 2024 भी लोकसभा में पेश किया गया। इसका उद्देश्‍य जम्‍मू-कश्‍मीर पंचायती राज अधिनियम 1989, जम्‍मू-कश्‍मीर नगर पालिका कानून 2000, और जम्‍मू-कश्‍मीर नगर निगम कानून 2000 में संशोधन करना है। गृहराज्‍य मंत्री नित्‍यानन्‍द राय ने यह विधेयक पेश किया।